businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रीती सक्सेना बनीं बिजनेस सर्कल इंडिया, जयपुर (बीसीआई) की अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी घोषित

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 preeti saxena becomes president of business circle india jaipur (bci) new executive announced 737796जयपुर। बिजनेस नेटवर्किंग एवं सहयोग के उद्देश्य से कार्यरत संगठन बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) जयपुर ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रीती सक्सेना; ममता पंचोली को सचिव; शुभम शर्मा को कोषाध्यक्ष; हिम्मत सिंह नाथावत को संरक्षक; अजय अग्रवाल व सुभाष गोयल को सलाहकार; विकास महिपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष; डॉ. मदन मोहन पालीवाल को उपाध्यक्ष; वीरेन्द्र सिंह को महासचिव; डॉ. ऐस्ट्रो मेघा शर्मा को संयुक्त सचिव; सीए सुमित गर्ग को संयुक्त कोषाध्यक्ष; सचिन गुप्ता को प्रवक्ता; अभिषेक प्रधान को कनेक्ट कोऑर्डिनेटर; और शालिनी कूलवाल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर; नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “बीसीआई जयपुर की नई टीम, ऊर्जा, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगी और निश्चित रूप से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। हमारा उद्देश्य केवल नेटवर्किंग नहीं, बल्कि ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ हर सदस्य सीख सके, आगे बढ़ सके और दूसरों को भी प्रोत्साहित करे।”

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]