businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रेमजी इन्वेस्ट समर्थित सास स्टार्टअप इंक्रेफ ने 20 फीसदी कर्मचारियों को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 premji invest backed saas startup inkref lays off 20 per cent employees 577622नई दिल्ली। प्रेमजी इन्वेस्ट समर्थित सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास) स्टार्टअप इंक्रेफ ने कथित तौर पर अपने 20 प्रतिशत कार्यबल या लगभग 60 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

इंक42 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंक्रेफ ने लागत में कटौती की कवायद के तहत ये कदम उठाया है। प्रभावित होने वाले कर्मचारियों में टेक, सेल्स, कस्टमर सक्सेस और एचआर विभाग के कर्मचारी हैं ।

इंक्रेफ़ के सीईओ और सह-संस्थापक राजुल जैन ने छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा कि स्टार्टअप का लक्ष्य फिर से मुनाफा कमाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जैन ने हालांकि कहा कि वे अमेरिका और यूरोप में विस्तार योजनाएं जारी रखेंगे।

सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है, “छंटनी लागत में कटौती की कवायद का एक हिस्सा थी जो इंक्रेफ जल्द से जल्द लाभप्रदता हासिल करने के लिए कर रहा है। मुनाफे के बिना स्टार्टअप को वह मूल्यांकन नहीं मिलेगा जो वह चाह रहा है।”

2016 में स्थापित, स्टार्टअप फैशन ब्रांडों और खुदरा विक्रेताओं को इन्वेंट्री को अनुकूलित करने और अपने इन्वेंट्री प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला समाधानों के माध्यम से बिक्री की गति में सुधार करने में मदद करता है।

प्लेटफ़ॉर्म ने सीरीज़ बी राउंड में 12 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें प्रेमजी इन्वेस्ट और बिन्नी बंसल की 021 कैपिटल सहित अन्य की भागीदारी देखी गई थी।

वर्तमान में इसके पास प्यूमा, एडिडास, बाटा, लिवाइस, पेप, सेलियो, गैप और बेनेटन जैसे ग्राहक हैं।


(आईएएनएस)


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]