businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के मास्टर प्लान को बनाने की तैयारी शुरू, जानें क्यों है इतना खास

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 preparation for making master plan of multimodal transport hub started know why it is so special 567578ग्रेटर नोएडा | नोएडा के बोड़ाकी के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का मास्टर प्लान बनाने के लिए आईआईटीजीएनएल ने जनरल कंसल्टेंट के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईआईटीजीएनएल ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। इस परियोजना के तहत रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो कनेक्टीविटी विकसित की जाएगी। दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर बोड़ाकी के पास ही ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। इस पर रेलवे ने मंजूरी पहले ही दे दी है। यहां से पूर्व की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें चलेंगी। इससे दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर भी दबाव कम होगा।

ग्रेटर नोएडा व उसके आसपास रहने वालों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि के लिए ट्रेनें यहीं से मिल सकेगी। अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ-साथ लोकल बस टर्मिनल भी बनेंगे। इसके अलावा डिपो स्टेशन से मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक मेट्रो लाइन पर भी मुहर लग चुकी है, जो करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी।

इस परियोजना के इंचार्ज और नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया है कि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, ये दोनों ही परियोजनाएं न सिर्फ ग्रेटर नोएडा के लिए, बल्कि आसपास के सभी एरिया के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इन दोनों परियोजनाओं से भारी निवेश के साथ ही लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। इन दोनों परियोजनाओं को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

--आईएएनएस

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]