पंजाब सरकार ने गेहूं उत्पादकों के बैंक खातों में 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2023 | 

चंडीगढ़ | पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक ही दिन में 19,642 किसानों के बैंक खातों में गेहूं की खरीद के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की राशि के रूप में सीधे 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मंत्री ने कहा कि किसानों पर कोई वैल्यू कट नहीं लगाया गया है। शुक्रवार तक सरकारी एजेंसियों द्वारा आठ लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सुचारू खरीद संचालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के एक-एक दाने की खरीद के निर्देश दिए गए हैं।
--आईएएनएस
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]