businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीवीआर पिक्चर्स अब हुआ पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pvr pictures is now pvr inox pictures 561454चेन्नई। पीवीआर और आईनॉक्स का विलय कर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के निर्माण के साथ ही मोशन पिक्चर की इकाई का नाम बदलकर पीवीआर आईनॉक्स पिक्च र्स कर दिया गया है। देश के सबसे बड़े फिल्म एग्जिबिशन ब्रांड पीवीआर और आईनॉक्स मिलकर पीवीआर आईनॉक्स बन गए हैं। विलय के बाद भारत और श्रीलंका के 115 शहरों में 361 जगहों पर कंपनी के 1,689 सिनेमा स्क्रीन हो गए हैं। साथ ही भारत में मल्टीप्लेक्स स्क्रीन में उसकी हिस्सेदारी 43 फीसदी हो गई है।

नई कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा स्क्रीन वाली कंपनियों की सूची में पांचवें स्थान नंबर पर है और प्रति स्क्रीन दर्शकों की संख्या सबसे ज्यादा है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, पीवीआर आईनॉक्स पिक्च र्स (पूर्व में पीवीआर पिक्च र्स) अपनी कहानियों को साझा करने के लिए सबसे नवाचारी, रोमांचक और मजेदार जगह बनने का प्रयास करेगी। दो बड़ी ताकतों के एक साथ आने से अभूतपूर्व अवसर बने हैं। पीवीआर आईनॉक्स पिक्च र्स दुनिया भर में कंटेंट निर्माताओं के साथ काम करना जारी रखेगी और भारतीय दर्शकों के लिए कंटेंट की गुणवत्ता और गंभीरता को बेहतर बनाती रहेगी।

बिजली ने कहा, पीवीआर आईनॉक्स पिक्च र्स अंतर्राष्ट्रीय निमार्ताओं, बिक्री एजेंटों, स्वतंत्र फिल्म समुदाय और स्टूडियो के लिए वैल्यू जेनरेशन के लिए पहले से बेहतर स्थिति में है।

--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]