businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुख्य सूचकांक पर सीमाबद्ध गति जारी रही

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 range bound movement continued on main indices 601769मुंबई। निफ्टी नकारात्मक रुख के साथ सपाट बंद हुआ, जबकि, अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए।

एनएसई निफ्टी-50, 9.85 अंक (0.05 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 19,802.00 पर बंद हुआ। जबकि, बीएसई सेंसेक्स 5.43 अंक (0.01 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 66,017.81 पर बंद हुआ।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने कहा कि निफ्टी रियलिटी गुरुवार को 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक था।

4.5 करोड़ ऑफर साइज के मुकाबले बोली के दूसरे दिन 49.74 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवेदन के साथ, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए निवेशकों का उत्साह बना रहा। इसके चलते गुरुवार को 11 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।

सभी प्रकार के निवेशकों ने जोरदार प्रतिक्रिया व्यक्त की, नियमित निवेशकों ने कोटा से 9.22 गुना और उच्च-नेटवर्थ वाले लोगों ने 22.96 गुना सब्सक्राइब किया। उन्होंने कहा, पात्र संस्थागत खरीदारों ने 4.15 गुना सब्सक्राइब किया।

विदवानी ने कहा, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के 593 करोड़ रुपये के आईपीओ को 4.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें 1.44 करोड़ शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 6.46 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां शामिल हैं।

सरकारी स्वामित्व वाली वित्तीय संस्था इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) के आईपीओ को निवेशकों ने अनुकूल प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि बोली के आखिरी दिन 717.47 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 47.09 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर आकार से 15.24 गुना अधिक है।

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक शीर्ष लाभ पाने वालों में से थे। जबकि, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो घाटे में रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मुख्य सूचकांक पर सीमाबद्ध गति जारी रही, क्योंकि बाजार 19,800 के स्तर से आगे निर्णायक कदम के लिए नए ट्रिगर की तलाश कर रहा था।

हालांकि, व्यापक बाजारों का अंडरकरंट मजबूत है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप काउंटरों में तेजी से खरीदारी उभरी है, क्योंकि हाल ही में खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों पर सौदेबाजी की रणनीति सामने आई है।

--आईएएनएस

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


Headlines