businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसएंडपी रिपोर्ट में अदाणी की तीन कंपनियों की रेटिंग आउटलुक सुधरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rating outlook of three adani companies improved in sandp report 742215मुंबई। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी समूह की तीन प्रमुख कंपनियों अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2) की रेटिंग आउटलुक को संशोधित कर ‘नेगेटिव’ से ‘स्टेबल’ और ‘पॉज़िटिव’ में बदल दिया है। यह बदलाव कंपनी के मज़बूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, स्टेबल फाइनेंस एक्सेस और मौजूदा अमेरिकी एसईसी जांच के बावजूद कंपनियों की मजबूती को देखते हुए किया गया है। 
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की रेटिंग अब BBB-/स्टेबल है, जो पहले बीबीबी-/नेगेटिव थी। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड की रेटिंग बीबीबी-/पॉज़िटिव हो गई है, पहले यह भी नेगेटिव थी। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2) की रेटिंग अब बीबी+/स्टेबल है, जो पहले बीबी+/नेगेटिव थी। एसएंडपी के मुताबिक अदाणी समूह का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मज़बूत बना हुआ है। अमेरिकी एसईसी द्वारा दो सदस्यों पर जांच की जा रही है, लेकिन रेट की गई कंपनियों पर इसका सीधा असर नहीं पड़ा है। समूह की फाइनेंस एक्सेस और लागत पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीनों में अदाणी समूह ने अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के ज़रिए 10 अरब डॉलर से ज़्यादा की क्रेडिट फैसिलिटी साइन की है। यह समूह की कुल 30 अरब डॉलर की कर्ज राशि का एक बड़ा हिस्सा है। इन फंडिंग्स में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरईसी लिमिटेड और एलआईसी जैसे संस्थानों की भागीदारी रही। 
एसएंडपी का कहना है कि अदाणी समूह के लिए कर्ज की शर्तें सख्त नहीं हुई हैं और इनमें अमेरिकी एसईसी केस से जुड़े किसी नतीजे का कोई उल्लेख नहीं है। जुलाई 2025 में समूह की ओर से अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.1 अरब डॉलर की इक्विटी निवेश भी हुआ है। हालांकि अमेरिकी एसईसी और भारत के सेबी द्वारा जांच जारी हैं, लेकिन अब तक किसी तरह से अदाणी कंपनियों के ऑपरेशन्स को प्रभावित नहीं कर पाई है। 
सेबी ने 2023 की एक शॉर्ट सेलर रिपोर्ट में लगाए गए 24 में से 23 आरोपों की जांच पूरी कर दी है, जिनमें अदाणी कंपनियों को क्लीन चिट दी गई है। एसएंडपी ने यह भी कहा है कि यदि जांचों में कोई गड़बड़ी साबित होती है तो समूह की रेटिंग पर फिर से दबाव बन सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में समूह पर ईरान से जुड़े प्रतिबंधों के उल्लंघन की बात कही गई थी, जिसे समूह ने खारिज किया है। 
एसएंडपी को उम्मीद है कि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की मजबूत नकद फ्लो की स्थिति बनी रहेगी और वित्त वर्ष 2026-27 तक ऑपरेटिंग कैश फ्लो टू डेट अनुपात 12% से 15% के बीच रहेगा। अदाणी पोर्ट्स की ग्रोथ, बेहतर वित्तीय स्थिति और नियंत्रित कर्ज नीति (नेट डेट टू ईबीआईटीडीए 2.5x तक) कंपनी की क्षमता को मज़बूत बनाए रखेगी। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2) के लिए एसएंडपी ने पी90 प्रदर्शन और समय पर भुगतान संग्रह के चलते न्यूनतम डेट सर्विस कवरेज रेश्यो 1.27x रहने का अनुमान लगाया है।

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]