businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI गवर्नर ने NBFC की बैंक ऋणों पर अधिक निर्भरता पर जताई चिंता

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi governor expressed concern over nbfcs over dependence on bank loans 601564मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एनबीएफसी द्वारा अपने ऋण परिचालन के वित्तपोषण के लिए बैंकों से लिए जा रहे ऋण पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह सिस्‍टम में एक "जोखिम" के रूप में उभरा है। "

एफआईबीएसी 2023 सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दास ने कहा कि एनबीएफसी को अन्य स्रोतों से धन जुटाने और उच्च "इंटरकनेक्टेडनेस" के कारण जोखिम को कम करने के लिए बैंकों पर अपनी निर्भरता कम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कई ऋणदाता अपने निर्णय लेने के लिए एल्गोरिदम पर बहुत अधिक निर्भर हैं और निवेश निर्णय लेने से पहले डेटा का अधिक सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने की आवश्यकता है।

आरबीआई गवर्नर ने इस तथ्य को भी रेखांकित किया कि माइक्रोफाइनेंस के मामले में ऋणदाताओं द्वारा बहुत अधिक ब्याज दरें ली जा रही हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अधिक पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है और ब्याज की "सूखी" दरों से बचने की जरूरत है।

साथ ही, दास ने कहा कि सभी व्यावसायिक और वित्तीय संस्थाओं को विकास सुनिश्चित करने के लिए नए अवसरों का लाभ उठाने और क्षमताओं का विस्तार करने, मानव संसाधनों को कौशल देने और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए निवेश की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, "देश में संभावनाएं नई ऊंचाई पर हैं और इसे भारत का क्षण बनाने का समय आ गया है।"

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


Headlines