businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर 91 लाख का जुर्माना लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi imposed fine of rs 91 lakh on axis bank 600344मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर 90.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने गुरुवार को बताया कि यह जुर्माना आदेशों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है। आरबीआई के बयान में कहा गया कि केवाईसी दिशानिर्देश के लोन और रिस्क मैनेजमेंट पर कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे। इन नियमों का पालन नहीं करने पर बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने 31 मार्च 2022 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण किया। आरबीआई द्वारा एक अकाउंट से जुड़ी जांच भी की गई थी। इसके अलावा, बैंक कुछ मामलों में ग्राहकों की पहचान और उनके पते से संबंधित रिकॉर्ड संरक्षित करने में विफल रहा।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ''कुछ ग्राहकों को लगातार कॉल करने से कुछ डेलिंक्वेंट (बकाया) उधारकर्ताओं के साथ रिकवरी एजेंटों का उचित व्यवहार सुनिश्चित नहीं हो सका, और कुछ ग्राहकों को रिकवरी एजेंटों द्वारा की गई कॉल की कंटेंट/टेक्स्ट की टेप रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने में विफल रहे।''

--आईएएनएस

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


Headlines