businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेड चीफ ने फैशन और लाइफस्टाइल रेंज पर ध्यान केंद्रित करते हुए लॉन्च की स्पोर्ट्स शूज़ की कैटेगरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 red chief launches sports shoes category focusing on fashion and lifestyle range 742211मुंबई। प्रसिद्ध प्रीमियम लेदर फुटवियर ब्रांड, रेड चीफ ने रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज़ के लॉन्च के साथ फैशन और लाइफस्टाइल रेंज में अपने प्रवेश की घोषणा की है। पुरुषों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, असली लेदर के जूते प्रदान करने की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, रेड चीफ अब स्टाइलिश और आरामदायक स्पोर्ट्स शूज़ की बढ़ती मांग को पूरा कर रहा है। यह नई कैटेगरी उन युवाओं की ज़रूरतों को पूरा करती है जो दिन भर के लिए स्टाइल, परफॉरमेंस और आराम को महत्व देते हैं। 
लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,मनोज ज्ञानचंदानी ने कहा, “हमने पाया कि मार्केट में उपलब्ध स्पोर्ट्स शूज रेंज में स्टाइल, आराम और परफॉर्मेंस सब एक साथ और एक ही रूप में उपलब्ध नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए, हम इन सभी के शानदार संयोजन वाली एक रेंज पेश कर रहे हैं। हमारे स्पोर्ट्स शूज़ की रेंज में रनिंग, वॉकिंग, हाइकर, ट्रेनिंग शूज़ और लाइफस्टाइल स्नीकर्स शामिल हैं। शुरुआत में हमारा ध्यान पुरुषों पर है और कुछ समय बाद हम महिलाओं के लिए भी लॉन्च करेंगे। 
रेड चीफ इस स्पोर्ट्स शूज़ कैटेगरी में दिए जाने वाले डिज़ाइन में विशिष्टता प्रदान करने का वादा करता है और यह उन साधारण जूतों की तरह नहीं होंगे जो हर दूसरे ब्रांड द्वारा पेश किए जाते हैं। हमें विश्वास है कि यह नई कैटेगरी युवाओं और जीवन के हर क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करेगी, हमारे मौजूदा प्रोडक्ट्स को बढ़ाएगी और एक अग्रणी फुटवियर ब्रांड के रूप में रेड चीफ की स्थिति को मज़बूत करेगी।" 
रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज़ को अंतर्राष्ट्रीय-गुणवत्ता का अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें बेहतर कुशनिंग, आराम और ग्रिप सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं, जो पहनने वालों को दिन भर बेहतरीन दिखने के साथ अपने सर्वोत्तम परफॉरमेंस को बनाए रखने में सक्षम बनाती हैं। कुल मिलाकर, यह कलेक्शन इनोवेशन के प्रति रेड चीफ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जिसमें डिज़ाइन मौजूदा फैशन ट्रेंड को दर्शाते हैं, जबकि ब्रांड का सिग्नेचर क्वालिटी और कारीगरी को बनाए रखता है। चाहे आपको, जिम जाना हो, या एक्टिव लाइफस्टाइल का आनंद लेना हो, रेड चीफ स्पोर्ट्स में हर अवसर के लिए जूता उपलब्ध है। 
रेड चीफ की भारतीय बाज़ार में मज़बूत उपस्थिति है, जो 3,000 से ज़्यादा एम.बी.ओ., अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अजिओ, और टाटा क्लिक जैसे प्रमुख ऑनलाइन बाज़ारों, और 180 से ज़्यादा ब्रांड एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावा अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचता है। यह व्यापक नेटवर्क इस जीवंत स्पोर्ट्स शूज़ कैटेगरी में ब्रांड के विस्तार के लिए एक मज़बूत नींव प्रदान करता है। 
रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज़ का लॉन्च ब्रांड के लिए एक नए अध्याय का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपने पोर्टफोलियो और व्यापक दर्शकों के लिए अपील में विविधता ला रहा है। इस रोमांचक नई कैटेगरी में कदम रखते हुए, रेड चीफ गुणवत्ता, कारीगरी और इनोवेशन के अपने मूल मूल्यों के प्रति समर्पित है।

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]