businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ग्रुप ने पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट किया नियुक्त

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance group appoints parul sharma as group president 568641नई दिल्ली। रिलायंस ने पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है। वह 20 जून 2023 से अपना पदभार संभालेंगी। पारुल से पहले इस पद पर टोनी जेसुदासन थे, जिन्होंने लगभग 40 सालों तक अपनी सेवाएं दीं। इसी साल फरवरी में उनका निधन हो गया, जिसके बाद अब उनकी पत्नी पारुल शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिलायंस ग्रुप में पारुल का स्वागत करते हुए अनिल अंबानी ने कहा, मुझे खुशी है कि पारुल हमारे साथ ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर जुड़ रही हैं। वैसे तो पारुल का रिलायंस ग्रुप के साथ पेशवर तौर पर जुड़ने का पहला मौका है, लेकिन वह लंबे वक्त तक टोनी के साथी की तरह रिलायंस परिवार का हिस्सा रही हैं। पारुल का ग्रुप में आना इसलिए भी खास है, क्योंकि यह दिखाता है कि टोनी के रिलायंस समूह में होने का क्या मतलब था।

पारुल शर्मा ने रुपर्ट मडरेक के स्टार इंडिया की कॉरपोरेट इमेज, पब्लिसिटी और रिलेशनशिप को नया आकार दिया था और 15 सालों तक कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी का नेतृत्व करती रहीं। इससे पहले वह कोलोन स्थित जर्मन ब्रॉडकास्टर 'डॉयचे वेले' के साथ थीं।

पारुल शर्मा ने कहा है कि टोनी की जगह पर रिलायंस ग्रुप में आना आसान काम नहीं, लेकिन मुझे इस काम को करते हुए देखकर टोनी को बहुत खुशी होगी।

पारुल दिल्ली से ही अपना काम देखेंगी।

--आईएएनएस

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]