रिलायंस के हैमलीज ने कुवैत में खोला पहला स्टोर, खाड़ी देशों में नौवीं शाखा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2025 | 
कुवैत। रिलायंस रिटेल के वैश्विक खिलौना ब्रांड हैमलीज (Hamleys) ने कुवैत में अपना पहला स्टोर लॉन्च कर दिया है। दुनिया के बेहतरीन खिलौना ब्रांडों में शुमार, यह 1,170 वर्ग मीटर में फैला भव्य स्टोर कुवैत के प्रतिष्ठित लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन, 'द एवेन्यूज मॉल' में खोला गया है। यह कुवैत में हैमलीज का पहला स्टोर है, जबकि गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) देशों में यह उनकी नौवीं शाखा है।
यह नया स्टोर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर में सफल विस्तार के बाद, खाड़ी क्षेत्र में हैमलीज की स्थिति को और मजबूत करेगा। कंपनी वर्तमान में 13 देशों में कुल 187 स्टोर संचालित कर रही है, जो उसकी वैश्विक पहुंच को दर्शाता है। कुवैत के इस नए स्टोर में 100 से अधिक ब्रांडों के 10,000 से अधिक खिलौने उपलब्ध हैं, जो सभी आयु वर्ग के बच्चों और परिवारों के लिए एक व्यापक चयन प्रस्तुत करते हैं।
हैमलीज ग्लोबल के सीईओ सुमीत यादव ने इस लॉन्च पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम काफी समय से कुवैत में स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित थे। 'द एवेन्यूज' में स्टोर खोलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक क्षण है। हम GCC में अपना विस्तार जारी रखेंगे।" यह बयान क्षेत्र में हैमलीज की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को रेखांकित करता है।
हैमलीज ने मिडिल ईस्ट रिटेल ग्रुप के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के तहत यह स्टोर खोला है।
फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, मिडिल ईस्ट रिटेल कंपनी के सीईओ नबील दाउद ने कुवैत में हैमलीज के आगमन को एक "सम्मान की बात" बताया। यह साझेदारी कुवैती बाजार की गहरी समझ और स्थानीय उपभोक्ता प्राथमिकताओं के अनुरूप एक सफल लॉन्च सुनिश्चित करेगी। यह विस्तार रिलायंस रिटेल की वैश्विक ब्रांडों को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ले जाने की क्षमता को भी प्रदर्शित करता है।
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]