businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज वॉल्ट डिज़्नी इंडिया ऑपरेशंस को खरीदने के लिए सौदे के करीब

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries close to deal to buy walt disney india operations 595384मुंबई। एशिया के सबसे अमीर टाइकून मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के भारतीय परिचालन को खरीदने के लिए नकद और स्टॉक सौदे के करीब है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दी गई।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मनोरंजन दिग्गज डिज्नी स्टार व्यवसाय में एक नियंत्रित हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसका मूल्य लगभग 10 अरब डॉलर है, जो पहले टुकड़ों में लेनदेन के विपरीत था।

रिलायंस का मानना है कि संपत्ति 7 अरब डॉलर से 8 अरब डॉलर के बीच है।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि अधिग्रहण की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है, जिसमें रिलायंस की कुछ मीडिया इकाइयों का डिज्नी स्टार में विलय हो जाएगा।

प्रस्ताव के तहत, किसी भी नकद और स्टॉक स्वैप लेनदेन के पूरा होने के बाद डिज्नी शायद भारतीय कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सौदे या मूल्यांकन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है, और डिज्नी अभी भी संपत्ति को कुछ और समय के लिए अपने पास रखने का निर्णय ले सकती है।

--आईएएनएस

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


Headlines