businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड यूस्टा का राजस्थान में विस्तार, जयपुर और उदयपुर में नए स्टोर लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance retail fashion brand eusta expands in rajasthan launches new stores in jaipur and udaipur 738163उदयपुर। रिलायंस रिटेल के युवा-केंद्रित फैशन ब्रांड 'यूस्टा' ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए जयपुर और उदयपुर में अपने नए स्टोर लॉन्च किए हैं। इससे पहले यूस्टा का राज्य में पहला स्टोर अलवर में खोला गया था। 
जयपुर में प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी गेट के पास और उदयपुर में ब्लेसिंग टॉवर, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में नए आउटलेट्स खोले गए हैं। इन स्टोर्स पर 179 रुपए से शुरू होने वाले आकर्षक, ट्रेंड-फॉरवर्ड परिधानों, फुटवियर और एक्सेसरीज़ की यूनिसेक्स रेंज उपलब्ध है। 
यूस्टा की खासियत इसका साप्ताहिक फैशन ड्रॉप है, जिसके तहत हर गुरुवार को नए फैशन कलेक्शन पेश किए जाते हैं। सेल्फ-चेकआउट काउंटर, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन और इंटरएक्टिव फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को और बेहतर बनाती हैं। 
साथ ही, कस्टमर इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के जरिए युवा ग्राहकों को अपने स्टाइल को प्रदर्शित करने और यूस्टा कम्युनिटी का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है। ग्राहक जयपुर, उदयपुर और अलवर के स्टोर्स पर नवीनतम कलेक्शन देख सकते हैं या आजियो और जियोमार्ट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। फैशन अपडेट्स और नए ड्रॉप्स के लिएइंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो करें।

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]