businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गो एयरलाइंस को राहत, एनसीएलएटी ने एनसीएलटी के आदेश को बरकरार रखा

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 relief to go airlines nclat upholds nclt order 562440चेन्नई। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने सोमवार को वाडिया समूह की गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड को स्थगन देने के एनसीएलटी के आदेश को बरकरार रखा। एनसीएलएटी ने कुछ पट्टेदारों द्वारा दायर याचिकाओं पर फैसला किया, जिन्होंने गो एयरलाइंस को विमान पट्टे पर दिए थे। उन्होंने एनसीएलटी द्वारा गो एयरलाइंस को दी गई रोक को चुनौती दी थी।

पट्टेदारों का तर्क था कि गो एयरलाइंस के साथ लीज समझौता एनसीएलटी द्वारा गो एयरलाइंस की दिवाला याचिका स्वीकार करने से पहले समाप्त हो गया था और इसलिए, लीज पर लिए गए विमानों पर एयरलाइंस का कोई अधिकार नहीं है।

हालांकि, विमान पट्टेदार स्थगन के खिलाफ एनसीएलटी के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं।

--आईएएनएस

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]