businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

AI से सुरक्षित होंगी सड़कें: ओडिशा के अंकित आचार्य की कंपनी कॉशियो को मिली 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 roads will be safer with ai odisha ankit acharya company cosio gets $3 million funding 742781कोलकाता। भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाने के मिशन पर काम कर रहे एक एआई आधारित वीडियो टेलीमैटिक्स स्टार्टअप, कॉशियो, ने अपनी सीड फंडिंग में $1.8 मिलियन की अतिरिक्त राशि जुटाई है। इस फंडिंग के साथ, कंपनी की कुल सीड फंडिंग $3 मिलियन हो गई है। 
यह फंडिंग राउंड अमल पारिख के नेतृत्व में हुआ, जिसमें 8आई वेंचर्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेंचर कैटलिस्ट, विभा चेतन (चेरेवी वेंचर्स की पार्टनर), रवीन सस्त्री, विवेकानंद हल्लेकेरे और निश्चय एजी जैसे कई निवेशकों ने हिस्सा लिया। क्या है कॉशियो का मिशन? 
ओडिशा के अंकित आचार्य द्वारा स्थापित, कॉशियो ऐसे एडवांस डैश कैमरे और एआई-संचालित सेफ्टी प्लेटफॉर्म देता है, जो सड़क हादसों को पहले से ही पहचानकर रोकने में मदद करते हैं। कंपनी का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल ट्रांसपोर्ट और कमर्शियल फ्लीट सेक्टर में सड़कों को सुरक्षित बनाना है। 
रिसर्च और विकास को मिलेगा बढ़ावाः 
कॉशियो के सीईओ अंकित आचार्य ने कहा कि इस फंडिंग का इस्तेमाल रिसर्च और डिवेलपमेंट को मजबूत करने, एआई तकनीक को और बेहतर बनाने और पूरे भारत में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी की योजना है कि वह 46 शहरों से आगे बढ़कर अपने सिस्टम को और ज्यादा जगहों पर लागू करे। 

नजरिया जो बदल रहा हैः 
निवेशक अमल पारिख ने कॉशियो की टीम और उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि वे भारत की एक बेहद महत्वपूर्ण चुनौती, सड़क सुरक्षा पर काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि एआई को इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़कर कॉशियो एक व्यावहारिक और इनोवेटिव तरीका अपना रही है, जो भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदमः 
यह फंडिंग कॉशियो की भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़े बदलाव लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी का मानना है कि डेटा पर आधारित तकनीक के जरिए ड्राइवरों, यात्रियों और पैदल चलने वालों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]