businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेल्सफोर्स जेनेरेटिव एआई स्टार्टअप्स में 50 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 salesforce to invest $500 million in generative ai startups 566855सैन फ्रांसिस्को। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रमुख सेल्सफोर्स जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप्स में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। निवेश रिस्पांसिबल जनरेटिव एआई डेवलप करने वाले सपोर्ट स्टार्टअप के जनरेटिव एआई फंड का हिस्सा है।

सेल्सफोर्स वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर पॉल ड्रूज के अनुसार, यह कंपनी को और भी अधिक उद्यमियों के साथ काम करने, उद्यम के लिए परिवर्तनकारी एआई समाधानों के विकास में तेजी लाने में मदद करेगा।

ड्रूज ने कहा, हम पहले से ही एआई को दुनिया के काम करने के तरीके में बदलाव देख रहे हैं, और हम अपने जनरेटिव एआई फंड की गति को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।

सेल्सफोर्स ने एआई क्लाउड की भी घोषणा की। एआई क्लाउड का नया आइंस्टीन जीपीटी ट्रस्ट लेयर ग्राहकों को जेनेरेटिव एआई के लाभों की पेशकश करता है, साथ ही उनकी उद्यम डेटा सुरक्षा और अनुपालन मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाकर जेनेरेटिव एआई को अपनाने से जुड़े जोखिमों की चिंताओं का समाधान भी करता है।

एआई क्लाउड के केंद्र में आइंस्टीन है, जो सीआरएम के लिए दुनिया का पहला एआई है, जो अब सेल्सफोर्स के अनुप्रयोगों में प्रति सप्ताह एक ट्रिलियन से अधिक भविष्यवाणियों को शक्ति प्रदान करता है।

सेल्सफोर्स के अध्यक्ष और सीईओ मार्क बेनिओफ ने कहा, एआई हमारी दुनिया को फिर से आकार दे रहा है और व्यापार को इस तरह से बदल रहा है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हर कंपनी को एआई-फस्र्ट बनने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, एआई क्लाउड हमारे ग्राहकों के लिए एआई की अविश्वसनीय पावर को उजागर करने का सबसे तेज और आसान तरीका है। एआई क्लाउड हर कंपनी के लिए इनोवेशन, प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को अनलॉक करेगा।

--आईएएनएस

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]