businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साया ग्रुप का 'साउथएक्स मॉल': मैकडॉनल्ड्स, सिनेपोलिस और सनबर्न जैसे बड़े ब्रांड्स जल्द होंगे शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 saya group  southex mall big brands like mcdonalds cinepolis and sunburn will be launched soon 744305
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हाई-स्ट्रीट कमर्शियल डेस्टिनेशन 'साया साउथएक्स' जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आ रहा है। ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अगले दो हफ्तों में मैकडॉनल्ड्स, सनबर्न और सिनेपोलिस जैसे बड़े ब्रांड्स अपने आउटलेट की साज-सज्जा का काम शुरू कर देंगे। 
उम्मीद है कि आगामी क्रिसमस तक यह मॉल पूरी तरह से चालू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट लगभग 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फूड एंड बेवरेज (F&B) विकल्पों पर केंद्रित है। इसमें 7,250 वर्ग फुट में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट, 10,000 वर्ग फुट में सनबर्न का कैफे, और 20,000 वर्ग फुट में एक विशाल फूड कोर्ट खुलेगा। मनोरंजन के लिए, सिनेपोलिस एक तीन-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स और 'फंकी आइलैंड एंड ब्लाज' 20,000 वर्ग फुट का गेमिंग ज़ोन शुरू करने जा रहे हैं। 
साया ग्रुप के एमडी विकास भसीन ने कहा, "साया साउथएक्स को हमने खरीदारी, भोजन और मनोरंजन के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया है।" उन्होंने विश्वास जताया कि ग्लोबल और भारतीय ब्रांडों के जुड़ने से ग्राहकों को एक बेजोड़ अनुभव मिलेगा। यह प्रोजेक्ट अपनी प्रीमियम लोकेशन और 5 लाख से अधिक स्थानीय निवासियों की कनेक्टिविटी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक प्रमुख रिटेल और मनोरंजन केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]