businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ने सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi hikes interest rates for fixed deposits across tenures 303709नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को विभिन्न अवधि के सावधि जमा पर ब्याज दरों में 10 से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, दो-तीन साल की अवधि के लिए एक करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज दरों को 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.60 फीसदी कर दिया गया है।

वहीं, तीन से पांच साल और पांच साल से 10 साल की अवधि वाले एक करोड़ रुपये से कम के सावधि जमा पर ब्याज दरों को क्रमश: 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.70 फीसदी, और 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है।

बैंक ने इसके थोक अवधि जमा की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। एक करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये को एक साल से दो साल की अवधि के लिए जमा करने पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की गई है और यह 7.00 फीसदी हो गई है।

इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से अधिक को एक साल से दो साल के लिए जमा करने पर भी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है और यह 7.00 फीसदी हो गई है।
(आईएएनएस)

[@ यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]


[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]


[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]