businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका को निदेशक या प्रमुख कर्मियों के पद पर रहने से रोका

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi restrains subhash chandra punit goenka from holding office as directors or key personnel 566857नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या उसकी सहायक कंपनियों में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के पद पर अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अपने आदेश में कहा, यह स्पष्ट है कि सहयोगी संस्थाओं के समर्थन में श्री सुभाष चंद्रा द्वारा यस बैंक को एलओसी जारी करना, सहयोगी संस्थाओं द्वारा डिफॉल्ट के कारण जील की एफडी का यस बैंक द्वारा विनियोग, कनेक्टेड संस्थाओं के माध्यम से सर्किट लेनदेन सहयोगी संस्थाओं से ईईएल द्वारा धन की प्राप्ति दिखाने के लिए धन की प्राप्ति के बारे में ईईएल द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बाद के खुलासे और सेबी को किए गए झूठे सबमिशन जेडईईएल (जील) की संपत्तियों को डायवर्ट करने के लिए जील के प्रमोटर परिवार द्वारा आयोजित एक विस्तृत योजना का हिस्सा थे।

--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]