सेंसेक्स में 21 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 21.20 अंकों की तेजी के साथ 28,082.34 पर और निफ्टी 11.20 अंकों
की तेजी के साथ 8,708.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.14 अंकों की तेजी के साथ
28,144.28 पर खुला और 21.20 अंकों या 0.08 फीसदी तेजी के साथ 28,082.34 पर
बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,216.64 के ऊपरी और
28,068.32 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 37.75 अंकों की तेजी के साथ 8,735.35 पर खुला और 11.20 अंकों
या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 8,708.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,745.80 के ऊपरी और 8,703.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप
27.57 अंकों की गिरावट के साथ 13,515.05 पर और स्मॉलकैप 33.53 अंकों की
तेजी के साथ 13,255.93 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में
तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (1.69 फीसदी), धातु (1.48 फीसदी), आधारभूत
सामग्री (1.06 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी) और प्रौद्योगिकी
(84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख
रहे रियल्टी (1.21 फीसदी), ऊर्जा (0.75 फीसदी), तेल और गैस (0.59 फीसदी),
वित्त (0.36 फीसदी) और औद्योगिक (0.31 फीसदी)।
(आईएएनएस)