businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


67 हजार के मील के पत्थर की ओर बढ़ता सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex moving towards the milestone of 67 thousand 574270नई दिल्ली। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 67,000 अंक के एक और मील के पत्थर की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

मंगलवार को सेंसेक्स 360 अंक ऊपर उठकर 66,960 अंक पर पहुंचा। इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। वहीं टाइटन और टाटा मोटर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि चूंकि बाजार बहुत ज्यादा तेजी से ऊपर गया है, इसलिए किसी भी समय इसमें सुधार हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हो सकती है।

एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे बैंक निफ्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा, बैंकिंग शेयरों से और अच्छे नतीजे आने की संभावना है।

वैश्विक बाज़ार का ढांचा अनुकूल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉलर में गिरावट और उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह से बाजार में मजबूती आ सकती है।

हालांकि, उच्च मूल्यांकन और संभावित मुनाफावसूली इस पर लगाम भी लगा सकती है।

(आईएएनएस)


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]