सेंसेक्स में 105 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 104.91 अंकों की गिरावट के साथ 28,668.22 पर और निफ्टी
35.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,831.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 37.19 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,810.32 पर खुला और 104.91
अंकों या 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 28,668.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,825.09 के ऊपरी और 28,627.38 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 13.3 अंकों की तेजी के साथ 8,880.75 पर खुला और 35.90 अंकों या
0.40 फीसदी गिरावट के साथ 8,831.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,885.20 के ऊपरी और 8,820.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 37.41 अंकों
की तेजी के साथ 13,331.97 पर और स्मॉलकैप 9.92 अंकों की तेजी के साथ
12,958.90 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 5 सेक्टर रियल्टी (1.01 फीसदी),
ऊर्जा (0.93 फीसदी), तेल और गैस (0.74 फीसदी), धातु (0.18 फीसदी) और
उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.09 फीसदी) में तेजी रही।
गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.23 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.67
फीसदी), बिजली (0.61 फीसदी), दूरसंचार (0.43 फीसदी) और वित्त (0.41 फीसदी)
प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)