सेंसेक्स में 113 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2016 | 

मुंबई। बुधवार को वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रूख के बीच बडी कंपनियों में
हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह की पहली गिरावट दर्ज की
गयी। सेंसेक्स 113.57 अंक लुढककर 28,220.98 अंक पर तथा निफ्टी 25.20 अंक
टूटकर 8,743.95 अंक पर बंद हुआ।
दो दिन की बडी तेजी के बाद मुनाफावसूली से सेंसेक्स टूटा है। इसका असर
सेंसेक्स की शीर्ष 200 कंपनियों के सूचकांक तक दिखा जिसमें 0.08 प्रतिशत की
गिरावट रही। मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का
मिडकैप 0.50 प्रतिशत चढकर 13,617.36 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.62 फीसदी की बढत
के साथ 13,290.03 अंक पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले दो दिन में सेंसेक्स
468.59 अंक चढ़ा था।
सुबह सेंसेक्स 91.19 अंक की तेजी के साथ 28,334.55 अंक पर खुला। बीते दिन
की तेजी को जारी रखता हुआ शुरूआती कारोबार में ही यह 28,477.65 अंक के दिवस
के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो गयी। बाद
में यूरोप से यूरोपीय केंद्रीय बैक के बांड की खरीद कम करने की आशंका की
खबर आने से भी बाजार पर दबाव पडा।
कारोबार की समाप्त से पहले 28,188.90
अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 113.57
अंक उतरकर 28,220.98 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 37.20 अंक की तेजी में 8,806.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान
8,806.95 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,731.40 अंक के न्यूनतम स्तर से होता
हुआ यह 25.20 अंक की गिरावट में 8,743.95 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में 3,004 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1,745 बढ़त में
तथा 1,135 गिरावट में रहे जबकि 124 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुये।
एनएसई में 1,541 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 871 में
लिवाली तथा 622 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 48 के शेयरों के भाव स्थिर
रहे।