सेंसेक्स में 115 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2016 | 

मुंबई। शेयर बाजार में गुरूवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स
114.77 अंकों की गिरावट के साथ 28,106.21 पर और निफ्टी 34.40 अंकों की
कमजोरी के साथ 8,709.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 77.37 अंकों की मजबूती के साथ 28,298.35 पर खुला और 114.77
अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 28,106.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,328.56 के ऊपरी और 28,031.22 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 24.75 अंकों की तेजी के साथ 8,768.70 पर खुला और 34.40 अंकों
या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 8,709.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,781.15 के ऊपरी और 8,684.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप
76.38 अंकों की गिरावट के साथ 13,540.98 पर और स्मॉलकैप 64.45 अंकों की
गिरावट के साथ 13,225.58 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों तेल और
गैस (2.64 फीसदी), ऊर्जा (1.87 फीसदी), दूरसंचार (0.45 फीसदी) और धातु
(0.07 फीसदी) में बढत रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे
रियल्टी (1.48 फीसदी), बिजली (1.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.99 फीसदी),
सूचना प्रौद्योगिकी (0.87 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.78 फीसदी)।
(आईएएनएस)