सेंसेक्स में 46 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2016 | 

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 46.44
अंकों की गिरावट के साथ 28,077.00 पर और निफ्टी 6.35 अंकों की कमजोरी के
साथ 8,666.90 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 44.22 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,167.66 पर खुला और 46.44
अंकों या 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 28,077.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,212.30 के ऊपरी और 28,026.12 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 21.05 अंकों की तेजी के साथ 8,694.30 पर खुला और 6.35 अंकों या
0.07 फीसदी गिरावट के साथ 8,666.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,696.60 के ऊपरी और 8,647.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 67.46
अंकों की तेजी के साथ 13,035.17 पर और स्मॉलकैप 55.77 अंकों की गिरावट के
साथ 12,459.46 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही।
आधारभूत सामग्री (1.10 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु
(0.94 फीसदी), तेल और गैस (0.68 फीसदी), बैंकिंग (0.45 फीसदी) और पूंजीगत
वस्तु (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (0.70 फीसदी),
दूरसंचार (0.52 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी
(0.50 फीसदी) और वाहन (0.50 फीसदी)।
(आईएएनएस)