सर्विअर इंडिया ने लॉन्च की दुर्लभ IDH1 म्यूटेशन वाले AML और कोलेन्जियोकार्सिनोमा के लिए भारत को मिली नई टारगेटेड थेरेपी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2025 | 
नई दिल्ली। फ्रांस की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी, सर्विअर ग्रुप की भारतीय शाखा, सर्विअर इंडिया ने कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति की घोषणा की है। कंपनी ने इवोसिडेनिब (टिब्सोवो) नामक एक ओरल टारगेटेड थेरेपी भारत में लॉन्च की है।
यह दवा उन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए अनुमोदित की गई है जो तीव्र मायलॉइड ल्यूकेमिया (एएमएल) और कोलेन्जियोकार्सिनोमा (पित्त नलिका का कैंसर) से ग्रस्त हैं और जिनमें आइसोसाइट्रेट डीहाइड्रोजनेज-1 (IDH1) म्यूटेशन पाया गया है। सर्विअर इंडिया को इस दवा के आयात, बिक्री और वितरण के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन (CDSCO) से 14 मई, 2025 को मंजूरी मिली थी।
एक्यूट मायलॉइड ल्यूकेमिया (एएमएल) एक गंभीर रक्त संबंधी कैंसर है, और अध्ययनों के अनुसार, भारत में केवल 30-40% एएमएल मरीजों को ही उचित इलाज मिल पाता है, जिससे उनमें मृत्यु दर काफी अधिक होती है। वहीं, कोलेन्जियोकार्सिनोमा (सीसीए) एक दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर है, जो अक्सर देर से पता चलता है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से दिखाई नहीं देते। इवोसिडेनिब का लॉन्च भारत में इन दुर्लभ और इलाज के लिहाज़ से जटिल कैंसरों के प्रबंधन में एक अहम प्रगति मानी जा रही है, जो लंबे समय से मौजूद एक गंभीर चिकित्सीय आवश्यकता को पूरा करने में महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सर्विअर इंडिया के प्रबंध निदेशक, ऑरेलियन ब्रेटन ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कैंसर पीड़ित मरीजों तक अत्याधुनिक और सटीक इलाज पहुँचाया जाए, खासकर उन लोगों तक जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। हम इलाज को सुलभ और किफायती बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि देशभर में कैंसर के इलाज से जुड़ी बड़ी खाई को पाटा जा सके।
यह लॉन्च हमारे इस मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें हम हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को टारगेटेड इलाज के विकल्प उपलब्ध कराकर मरीजों की जीवन प्रत्याशा और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते हैं।"
भारत में एएमएल से पीड़ित लगभग 7 से 14% मरीजों में IDH1 म्यूटेशन पाया जाता है, जिससे यह टारगेटेड थेरेपी इस खास समूह के लिए बेहद जरूरी बन जाती है।
सर्विअर इंडिया के मेडिकल एंड पेशेंट अफेयर्स डायरेक्टर, डॉ. प्रणव सोपोरी ने कहा, "यह थेरेपी एएमएल और कोलेन्जियोकार्सिनोमा के इलाज में एक महत्वपूर्ण विकल्प पेश करती है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए यह एक सटीक और प्रभावी इलाज का नया माध्यम है, जो उन मामलों में भी बेहतर परिणाम दे सकता है, जहाँ पारंपरिक इलाज सीमित असर दिखाते हैं।"
इलाज की उपलब्धता को लेकर सर्विअर इंडिया की कमर्शियल डायरेक्टर, प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा, "हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि यह थेरेपी भारतभर के मरीजों के लिए सुलभ और किफायती हो। इसके लिए हम हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स, पेशेंट एडवोकेसी ग्रुप्स और नीति-निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
इन उन्नत थेरेपीज़ की शुरुआत के साथ, सर्विअर इंडिया ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह कैंसर के इलाज में नवाचार को बढ़ावा देने और मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]