businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


श्रीरंगनाथ कुलकर्णी अमेरिका स्थित इन्फोविज़न के नए एमडी

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shrirangnath kulkarni is the new md of us based infovision 571266नई दिल्ली। अमेरिका स्थित डिजिटल सेवा कंपनी इन्फोविजन ने सोमवार को कहा कि उसने श्रीरंगनाथ कुलकर्णी (एसके) को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

कुलकर्णी ने पहले बिड़लासॉफ्ट में मुख्य परिचालन अधिकारी, एक्सेंचर में वित्तीय सेवाओं के लिए प्रौद्योगिकी वितरण प्रमुख, कॉग्निजेंट में पुणे केंद्र प्रमुख और वित्तीय सेवाओं के प्रमुख और इंफोसिस में पुणे केंद्र प्रमुख और हेल्थकेयर लीड के रूप में कार्य किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, अपनी नई भूमिका में, वह बिक्री, वितरण और ग्राहक प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए त्वरित विकास की दिशा में इन्फोविज़न की यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

इन्फोविज़न के अध्यक्ष और सह-संस्थापक सीन यालामांची ने कहा, "ग्राहकों की संतुष्टि के लिए उनका दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देने का जुनून हमारे ग्राहकों के लिए डिजिटल में तेजी लाने के हमारे मिशन के साथ सहजता से मेल खाता है।"

कुलकर्णी का रणनीतिक नेतृत्व कंपनी के विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा।

 कुलकर्णी ने कहा, “मैं इन्फोविज़न में शामिल होने और एक गतिशील टीम का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो डिजिटल परिवर्तन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। मेरा ध्यान ग्राहक-केंद्रित समाधानों को आगे बढ़ाने पर होगा जो ठोस परिणाम देंगे।''

गौरतलब है कि डलास स्थित इन्फोविज़न डेटा इंजीनियरिंग, एआई/एमएल, 5जी, क्लाउड, ब्लॉकचेन, आईओटी, मेटावर्स, मोबिलिटी और रोबोटिक्स, एंटरप्राइज साइबर सुरक्षा और जोखिम, सोशल मीडिया एनालिटिक्स और सेल्स में माहिर है।



(आईएएनएस)





[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]