businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निवेश और कीमतों में संभावित तेजी से बढ़ी मांग के कारण चांदी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 silver turns costlier due to possible sharp rise in demand for investment and prices 554798चेन्नई | निवेश और कीमतें और बढ़ने की आशंका में मांग आने से चांदी की कीमतों में इस समय तेजी है जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने आईएएनएस को बताया, पिछले तीन सप्ताह में चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। उच्च निवेश और भविष्य में दाम बढ़ने की आशंका में मांग निकलने से कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि एमसीएक्स इंडिया पर मई का वायदा भाव 77,010 रुपये प्रति किलोग्राम था।

मद्रास ज्वैलर्स एंड डायमंड मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और चल्लानी ज्वेलरी मार्ट के पार्टनर जयंतीलाल चल्लानी ने आईएएनएस को बताया, चांदी सोने की तुलना में बेहतर रिटर्न दे रही है और इसलिए निवेशक इस धातु पर अपना पैसा लगा रहे हैं। हालांकि चांदी का 70 प्रतिशत उपयोग औद्योगिक उत्पादन में किया जाता है, फिर भी रिटर्न अच्छा है।

चल्लानी ने कहा कि चांदी की कीमत गुरुवार को 77 रुपये प्रति ग्राम और शुक्रवार को 79 रुपये प्रति ग्राम थी।

खुदरा कीमत करीब 83 रुपये प्रति ग्राम होगी।

--आईएएनएस

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]