businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरिया में एडीबी के एजीएम में शामिल होंगीं सीतारमण

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sitharaman to attend adbs agm in south korea 558170नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 मई से 5 मई तक दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 56वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। आर्थिक मामलों के विभाग के अधिकारियों वाला भारतीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ही रवाना होने वाला है।

बैठकों में एडीबी सदस्यों, पर्यवेक्षकों, गैर-सरकारी और नागरिक समाज संगठनों, मीडिया, वित्तीय संस्थानों और बैंकों और अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीतारमण वैश्विक अर्थशास्त्रियों, एडीबी सदस्य देशों के बैंक गवर्नरों और वित्त मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगी, देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगी और व्यापारिक नेताओं और निवेशकों से भी मिलेंगी।

--आईएएनएस

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]