businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्रीलंका की मुद्रास्फीति हुई 50.3 प्रतिशत

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sri lankas inflation rises to 503 percent 552001कोलंबो। आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका की मुद्रास्फीति मार्च में पिछले महीने के 50.6 प्रतिशत से घटकर 50.3 प्रतिशत पर आ गई। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य समूह की साल-दर-साल मुद्रास्फीति फरवरी में 54.4 प्रतिशत से गिरकर मार्च में 47.6 प्रतिशत हो गई और गैर-खाद्य समूह में मुद्रास्फीति फरवरी के 48.8 प्रतिशत से बढ़कर 51.7 प्रतिशत हो गई।

पिछले कुछ महीनों में देश में महंगाई दर में कमी आई है।

दिसंबर 2022 में मुद्रास्फीति 57.2 प्रतिशत से गिरकर जनवरी में 54.2 प्रतिशत हो गई।

देश के केंद्रीय बैंक ने कहा कि साल के अंत तक महंगाई दर घटकर सिंगल डिजिट में आ जाएगी।

जैसा कि श्रीलंका अभी भी 1948 में स्वतंत्रता के बाद से अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है, द्वीप राष्ट्र ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.9 बिलियन डॉलर का बेलआउट प्राप्त किया था, जो अरबों डॉलर के ऋण वाले द्वीप राष्ट्र के लिए एक जीवन रेखा के रूप में आया।

कोविड-19 महामारी, ऊर्जा की बढ़ती कीमतों, लोकलुभावन करों में कटौती और 50 प्रतिशत से अधिक की मुद्रास्फीति ने श्रीलंका को पस्त कर दिया है।

दवाओं, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी ने भी जीवन यापन की लागत को उच्च रिकॉर्ड करने के लिए प्रेरित किया, हिंसक राष्ट्रव्यापी विरोधों को ट्रिगर किया जिसने 2022 में गोटबाया राजपक्षे सरकार को उखाड़ फेंका।

जिसके चलते देश अपने इतिहास में पहली बार पिछले मई में अंतरराष्ट्रीय उधारदाताओं के साथ अपने ऋणों पर चूक गया।(आईएएनएस)

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]