businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टैक ओवरफ्लो ने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 stack overflow laid off 10 percent of its employees 560758नई दिल्ली। प्रोग्रामरों के लिए एक वेबसाइट स्टैक ओवरफ्लो ने वैश्विक व्यापक आर्थिक दबावों के चलते और लाभप्रदता पर फोकस करने के बीच अपने 10 प्रतिशत कार्यबल यानी 58 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। स्टैक ओवरफ्लो के सीईओ प्रशांत चंद्रशेखर ने कहा कि छंटनी इस वित्तीय वर्ष के लिए हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं के साथ-साथ हमारे संगठनात्मक ढांचे पर कड़ी नजर रखने का परिणाम है। कंपनी टीमों के लिए स्टैक ओवरफ्लो के निरंतर विकास में निवेश कर रही है। हम आने वाले महीनों में एआई/एमएल केंद्रित ऑफर्स को लॉन्च करेंगे।

सीईओ ने एक बयान में कहा, मैंने अपने कार्यबल को लगभग 10 प्रतिशत यानी 58 कर्मचारियों की छंटनी करने का बहुत कठिन निर्णय लिया है। हम छंटनी वाले कर्मचारियों को सेवरेंस पैकेज, हेल्थकेयर बेनिफिट्स और आउटप्लेसमेंट सर्विस दे रहे हैं।

स्टैक ओवरफ्लो हर महीने 100 मिलियन लोगों को सेवा प्रदान करता है, जिससे यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है।

इसका नॉलेज मैनेजमेंट और कोलैबोरेशन ऑफरिंग, स्टैक ओवरफ्लो फॉर टीम्स लोगों के काम करने के तरीके को बदल रही है।

समीक्षा में वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में चंद्रशेखर कंपनी के कारोबार पर और अगले सप्ताह आगे का प्लान साझा करेंगे।

प्लेटफॉर्म टीमों के लिए स्टैक ओवरफ्लो, स्टैक ओवरफ्लो एडवरटाइजिंग, स्टैक ओवरफ्लो पर कलेक्टिव और स्टैक ओवरफ्लो टैलेंट जैसे प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है।(आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]