businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टार हेल्थ ने वित्त वर्ष 2023 शुद्ध 618 करोड़ रुपये की घोषणा की, कंपनी में गार्ड ऑफ चेंज

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 star health announces fy2023 net worth rs 618 cr change of guard in the company 557675चेन्नई। स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 को 618.5 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ बंद किया।

नियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023 को लगभग 12,952 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2022 रुपये 11,463 करोड़) के सकल प्रीमियम और 618.5 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ (1,040 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा) के साथ बंद कर दिया था।

कंपनी बोर्ड ने अपनी बैठक में आनंद रॉय को प्रबंध निदेशक और सीईओ और वी.जगन्नाथन को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जगन्नाथन ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने कंपनी में एक गैर-कार्यकारी भूमिका निभाने का फैसला किया है, क्योंकि मैंने बीमा उद्योग में पांच दशक पूरे कर लिए हैं। इस कंपनी को आज जो कुछ भी है, उसके निर्माण में यह एक हार्दिक, भरने वाली यात्रा रही है। जब स्टार हेल्थ इन्शुरन्स की शुरुआत हुई थी, तब स्टैंड-अलोन हेल्थ इन्श्योरेन्स की अवधारणा अनसुनी थी और हेल्थ इन्श्योरेंस पैठ बहुत कम थी।"

उन्होंने कहा कि कंपनी शुरू करते समय स्वास्थ्य बीमा के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, "आज, मैं यह देख पा रहा हूं कि हमने कुछ हद तक इस उद्देश्य को हासिल कर लिया है, क्योंकि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का विकास जारी है। मैं इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आनंद को अग्निस्थान सौंपकर बहुत खुश हूं।"(आईएएनएस)

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]