businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज्वेलर्स को जागरूक करने के लिए स्टीलएज महोत्सव की शुरुआत, 100 शहरों में चलेगा अभियान

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel age festival launched to make jewelers aware campaign will run in 100 cities 743024उदयपुर। फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ब्रांड गुनेबो ने अपने प्रमुख ब्रांड स्टीलएज के तहत एक बड़ा मार्केटिंग कैंपेन 'स्टीलएज महोत्सव' शुरू किया है। 1 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का मकसद देश भर के ज्वेलर्स को बीआईएस सर्टिफाइड सेफ्स, स्ट्रॉन्ग रूम डोर्स और हाई-सिक्योरिटी लॉक्स के बारे में जागरूक करना है। यह अभियान 100 से ज्यादा शहरों में चलाया जा रहा है। 
7 अगस्त को उदयपुर में यह ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें गुनेबो के स्थानीय पार्टनर्स का सहयोग रहा। इस दौरान लाइव डेमोंस्ट्रेशन, विशेषज्ञों की चर्चाएं और इंटरैक्टिव सेशंस आयोजित किए गए। इनमें ज्वेलर्स को यह समझाया गया कि उनके व्यवसाय की सुरक्षा के लिए बीआईएस सर्टिफाइड सॉल्यूशंस क्यों जरूरी हैं। 
गुनेबो सेफ स्टोरेज, एशिया के मार्केटिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट हेड अनिर्बान मुखुति ने बताया कि यह अभियान ज्वेलर्स समुदाय से जुड़ने और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह फिजिकल सिक्योरिटी इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा ऑन-ग्राउंड मार्केटिंग कैंपेन है। 
इस अभियान के तहत खास तौर पर डिजाइन की गई प्रोडक्ट वैन और ब्रांड स्टोर्स पर बीआईएस सर्टिफाइड सेफ्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। आने वाले दिनों में यह महोत्सव देश के कई और प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा।

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]