बीते सप्ताह शेयर बाजारों में अच्छी बढत
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2016 | 

मुंबई। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में साप्ताहिक आधार पर तेजी देखने को
मिली। मंगलवार को आरबीआई ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी की, जिससे
रेपो दर 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया। इसके कारण सप्ताह के आखिरी
कारोबारी दिन सेंसेक्स 28,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।
इस सप्ताह की शुरूआत के दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा
बढोतरी देखी गई। वहीं तीन दिन सेंसेक्स में गिरावट रही। इसका प्रमुख कारण
वैश्विक बाजारों में मिले नकारात्मक संदेश रहे। इस सप्ताह सेंसेक्स 195.18
अंक या 0.7 फीसदी की बढोतरी के साथ 28,061.14 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी
86.45 अंक या 1 फीसदी की बढोतरी के साथ 8,697.60 पर बंद हुआ। बीएसई के
मिडकैप सूचकांक में 2.85 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 3.45 फीसदी की
बढोतरी हुई।
3 अक्टूबर को बाजार की अच्छी शुरूआत हुई और सेंसेक्स 377.33 अंकों या 1.35
फीसदी की बढोतरी के साथ 28,243.29 पर बंद हुआ। मंगलवार को आरबीआई (भारतीय
रिजर्व बैंक) ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की जिससे यह दर 6.50
फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गई। इसका बाजार ने भी सकारात्मक जबाव दिया और
सेंसेक्स 91.26 अंकों या 0.32 फीसदी की बढोतरी के साथ 28,334.55 पर बंद
हुआ।
बुधवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के असर से सेंसेक्स 113.57 अंकों या
0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 28,220.98 पर बंद हुआ।
गुरूवार को भी बाजार में
गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 114.77 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के
साथ 28,220.98 पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 45.07 अंकों या
0.16 फीसदी गिरकर 28,061.14 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में 19 में तेजी और बाकी में
गिरावट रही।
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरे में प्रमुख रहे गेल (10.73
फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.02 फीसदी), एलएंडटी (1.62 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया (3.01 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.79 फीसदी), मारूति सुजुकी इंडिया
(3.71 फीसदी), बजाज ऑटो (1.88 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.58 फीसदी), टाटा
स्टील (8.55 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.57 फीसदी), भारती एयरटेल (1.77
फीसदी) और ओएनजीसी (4.29 फीसदी)।
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (1.57 फीसदी), आईसीआईसीआई
बैंक (0.67 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.28 फीसदी), टीसीएस (2.43
फीसदी), इंफोसिस (2.45 फीसदी), विप्रो (0.22 फीसदी) और आईटीसी (0.99
फीसदी)।
(आईएएनएस)