businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल में छंटनी के बीच सुंदर पिचाई ने 2022 में 226 मिलियन डॉलर कमाए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sundar pichai to earn $226 million in 2022 amid layoffs at google 556289सैन फ्रांसिस्को। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में नौकरियों में कटौती के बीच इसके सीईओ सुंदर पिचाई को 2022 में करीब 22.6 करोड़ डॉलर का भारी भरकम वेतन मिला। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ टेक दिग्गज की फाइलिंग के अनुसार, पिचाई की कमाई में लगभग 218 मिलियन डॉलर के स्टॉक अवार्ड शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिचाई का वेतन पिछले तीन सालों से 20 लाख डॉलर पर स्थिर बना हुआ है।

20 जनवरी को गूगल के सीईओ ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में पुष्टि की कि वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 लोगों की छंटनी की जाएगी, जो कुल कार्यबल का 6 प्रतिशत से अधिक है।

छंटनी के बीच, तकनीकी दिग्गज गूगल ने अपने मौजूदा कर्मचारियों के लिए मुफ्त स्नैक्स समेत अनेक स्तरों पर कटौत कर रहा है।

कंपनी की रसोई इन दिनों में बंद कर दी गई है।

एक इंटरनल मेमो के मुताबिक, कंपनी ने लैपटॉप जैसे पर्सनल इक्विपमेंट पर खर्च भी बंद कर दिया है।

टेक दिग्गज गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के माध्यम से सूचित किया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाएगा।

गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को साझा करने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया।(आईएएनएस)

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]