businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर स्पेस टीम में रह गए तीन कर्मचारी

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 three employees left in twitter space team 563480सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर स्पेस टीम, जिसमें कभी 100 से अधिक कर्मचारी थे, अब महज तीन लोगों के आसपास की टीम है। एक रिपोर्ट की मानें तो, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस सप्ताह प्लेटफॉर्म पर तकनीकी असफलता ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, महीनों से, स्पेसेस टीम के अधिकतर कर्मचारी संस्थागत ज्ञान के बिना काम कर रहे थे। ट्विटर ने 2021 में तत्कालीन हॉट क्लबहाउस के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाइव ऑडियो कन्वर्सेशन जोड़े थे।

मस्क और तकनीकी उद्यमी डेविड सैक्स ने स्वीकार किया कि ट्विटर के सर्वर की सीमित क्षमता ने उन मुद्दों में भूमिका निभाई जो इस घटना का सामना कर रहे है।

सैक्स ने एक ट्वीट में कहा, सोशल मीडिया पर आयोजित यह अब तक का सबसे बड़ा रूम था। ट्विटर ने कुछ शुरुआती स्केलिंग चुनौतियों के बाद शानदार प्रदर्शन किया। इतिहास बनाने के लिए इतनी जल्दी अनुकूलन करने के लिए ट्विटर टीम का धन्यवाद।

--आईएएनएस

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]