businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तकनीकी कारणों से साइट पर टिकटिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं : आईआरसीटीसी

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ticketing services not available on site due to technical reasons irctc 575720नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मंगलवार को कहा कि तकनीकी कारणों से उसकी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर टिकटिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

केंद्रीय रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने बताया कि उसकी तकनीकी टीम इस मुद्दे को सुलझाने पर काम कर रही है। तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है।

आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट में कहा, हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेजन, मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]