businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 trump will impose 35 percent tariff on canada also threatened by giving reason 735569वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने इसे कनाडा की ओर से फेंटानिल ड्रग की सप्लाई कम करने में नाकामी का नतीजा बताया है। 
ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नाम लिखे पत्र में कहा कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है, तो टैरिफ में और वृद्धि हो सकती है। पत्र को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया है।
हालांकि, बातचीत की गुंजाइश रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर कनाडा फेंटानिल की तस्करी रोकने में मदद करता है, तो शायद हम इस पत्र में बदलाव पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के रिश्तों के आधार पर टैरिफ को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे साक्ष्यों के बावजूद आई है जो दर्शाते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में तस्करी की जाने वाली फेंटानिल की अधिकांश मात्रा कनाडा के साथ उत्तरी सीमा से नहीं, बल्कि मैक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा से प्रवेश करती है।
ट्रंप ने हाल के दिनों में ट्रेड युद्ध का दायरा बढ़ाते हुए कई देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं। कनाडा के अलावा, ट्रंप ने हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया पर भी नए टैरिफ लगाए हैं। इसके साथ ही आयातित तांबे पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
गुरुवार को एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने संकेत दिया कि जल्द ही दूसरे देशों को भी 15 से 20 प्रतिशत तक के व्यापक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिका ने पहले कई कनाडाई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, हालांकि बाद में 2020 के संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) की शर्तों के तहत कई वस्तुओं को छूट दे दी गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नए टैरिफ लागू होने पर ये छूटें लागू रहेंगी या नहीं।
प्रधानमंत्री कार्नी की ओर से फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
--आईएएनएस
 

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]