businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा, हम इतिहास रच रहे हैं

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter ceo linda yacarino said we are making history 566269नई दिल्ली। ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने शनिवार को कहा कि किसी अन्य प्लेटफॉर्म में वह ताकत नहीं है, जो ट्विटर के पास है और वे इतिहास रचने जा रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क की जगह लेने वाले याकारिनो ने कहा कि पहला सप्ताह नशा करने वाला रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, किसी अन्य मंच के पास यह शक्ति नहीं है और किसी अन्य जगह में वे लोग नहीं हैं, जिनसे मैं इस सप्ताह मिली हूं। बने रहें - हम इतिहास बना रहे हैं।

याकारिनो ने कहा, ट्विटर का मिशन स्पष्ट है और सभी को आमंत्रित किया गया है -निर्माता, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, हर कोई बीच में है।

उन्होंने आगे लिखा, पहला हफ्ता काफी नशीला रहा है। ट्विटर जैसा कुछ भी नहीं है, इसके लोग, आप सब और मैं इन सबके लिए यहां हूं।

याकारिनो उस समय ट्विटर से जुड़े जब अप्रैल में इसकी अमेरिकी विज्ञापन बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट आई और मई का महीना भी उज्‍जवल नहीं दिख रहा था।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 1 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक पांच सप्ताह के लिए ट्विटर का अमेरिकी विज्ञापन राजस्व 88 मिलियन डॉलर था, जो एक साल पहले के मुकाबले 59 प्रतिशत कम था।

रिपोर्ट में कहा गया है, आंतरिक पूवार्नुमानों में, कंपनी ने अनुमान लगाया है कि विज्ञापन बिक्री में गिरावट जारी रहेगी, इसके नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कड़ी चुनौती दी जाएगी।

याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि वह ट्विटर 2.0 बनाने और मस्क और लाखों प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर कारोबार को बदलने के लिए तैयार हैं।
(आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]