businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बेरोजगारी दर सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर रही

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 unemployment rate was at a one year low in september 590745मुंबई। देश की बेरोजगारी दर सितंबर में 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों की संख्या कम हुई है।

समग्र बेरोजगारी दर अगस्त के 8.10 प्रतिशत से घटकर सितंबर में 7.09 प्रतिशत रह गई। आंकड़े उलटफेर का संकेत देते हैं क्योंकि अगस्त से पहले जुलाई में यह 7.9 प्रतिशत रही थी।

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल देश में मानसूनी बारिश 2018 के बाद सबसे कम थी। ऐसा अल नीनो प्रभाव के कारण हुआ। अगस्‍त में शुष्‍क रहने के कारण रोजगार के अवसरों में कमी आई। वहीं, सितंबर में बारिश के फिर से गति पकड़ने से कृषि गतिविधियों में पुनरुद्धार हुआ, जिससे प्रतीत होता है कि इस महीने के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार पैदा हुये।


(आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]