businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोट जमा करने वालों की भीड़ से निपटने को यूपी के बैंक तैयार

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 up banks ready to deal with rush of note depositors 562438लखनऊ। लखनऊ में सभी बैंकों की लगभग 905 शाखाएं और पूरे प्रदेश में 12,000 शाखाएं मंगलवार से 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने के लिए तैयार हैं। ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ली जाएगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा कि भीड़ बढ़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि 2000 रुपये के बहुत कम नोट चलन में थे।

उन्होंने कहा, आम आदमी को चिंता करने की जरूरत नहीं ह,ै क्योंकि इन करेंसी नोटों को बदलने और जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है।

तिवारी ने कहा कि जिन खाताधारकों का नो योर कस्टमर (केवाईसी) स्टेटस ठीक है, वे अपने खातों में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, जन धन खातों में 10,000 रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा किए जाएंगे।

इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक के सभी बैंकों और क्षेत्रीय कार्यालयों में 23 मई से 30 सितंबर के बीच बदला जा सकता है। इस बीच, ये नोट वैध मुद्रा/संचलन में बने रहेंगे।

सोमवार को लखनऊ के सभी बैंकों और कैश डिपॉजिट मशीनों (सीडीएम) में करीब 9 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा किए गए।

--आईएएनएस

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]