जनवरी-मार्च में शहरी बेरोजगारी दर घटकर 6.8 प्रतिशत पर: सरकारी सर्वे
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2023 | 

नई दिल्ली | सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की शहरी बेरोजगारी दर इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 6.8 प्रतिशत रह गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 7.2 प्रतिशत थी। इस प्रकार देश के शहरों में बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च में 2018-19 में इस सर्वेक्षण के अस्तित्व में आने के बाद सबसे कम रही है।
इस सर्वेक्षण के अनुसार, एक व्यक्ति को नियोजित माना जाता है यदि उसने सर्वेक्षण के दिन से पहले सात दिनों के दौरान किसी भी दिन कम से कम एक घंटा काम किया हो।
जनवरी-मार्च में, भारत की शहरी बेरोजगारी दर गिर गई। साथ ही श्रम बल की भागीदारी की दर पिछली तिमाही के 48.2 प्रतिशत से बढ़कर 48.5 प्रतिशत हो गई।
--आईएएनएस
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]