businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


यूएस फेड ने 16 महीने में 11वीं बार ब्याज दरें बढ़ाईं

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us fed raised interest rates for the 11th time in 16 months 576202वाशिंगटन। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत बुधवार को ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिससे यह पिछले 16 महीनों में 11वां हो गया है।

नई बढ़ोतरी, जिसकी घोषणा फेड की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था की दो दिवसीय बैठक के बाद की गई, दर को 22 वर्षों में उच्चतम स्तर - 5.25 और 5.50 प्रतिशत के बीच ले जाती है।

फेड ने एक बयान में कहा, "घरों और व्यवसायों के लिए कड़ी ऋण स्थितियों का आर्थिक गतिविधियों, नियुक्तियों और मुद्रास्फीति पर असर पड़ने की संभावना है।" उन्होंने कहा, "इन प्रभावों की सीमा अनिश्चित बनी हुई है। समिति मुद्रास्फीति जोखिमों के प्रति अत्यधिक चौकस बनी हुई है।"

फेड यहां एक पतली रेखा पर चल रहा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए वांछित खर्च पर अंकुश लगेगा, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था इतनी धीमी हो सकती है कि मंदी आ सकती है। यही कारण है कि फेड ने पिछली बार ब्याज दरों को अछूता छोड़ दिया था, क्योंकि वह नौकरी बाजार, मुद्रास्फीति और मजदूरी पर करीब से नजर रखता था।

फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल शीघ्र ही एक संवाददाता सम्मेलन में बढ़ोतरी के बारे में बताएंगे।



(आईएएनएस)


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]