businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

 ज्वाइन करने के कुछ महीनों के भीतर ही वेदांता की सीएफओ सोनल श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vedantas cfo sonal srivastava resigns within a few months of joining 595583नई दिल्ली। वेदांता ने मंगलवार को कहा कि मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सोनल श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी में तीन साल में पद छोड़ने वाली तीसरी पदाधिकारी बन गई हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अजय गोयल, जो फिलहाल एडटेक स्टार्टअप बायजू के सीएफओ हैं, 30 अक्टूबर से वेदांत के सीएफओ के रूप में वापस आएंगे।

श्रीवास्तव जून में वेदांता में शामिल हुई थी, और जीआर अरुण कुमार और अजय गोयल के बाद 2021 से इस पद को संभालने वाली तीसरी व्यक्ति थी।

कंपनी में उथल-पुथल ऐसे समय में हुई है जब वह संरचनात्मक परिवर्तन के बीच में है। कंपनी अपनी विशाल ऋण समस्या से निपटने के लिए बिज़नेस को छह अलग-अलग डिवीजन में विभाजित करना चाहती है।

वेदांता रिसोर्सेज पर 4.2 बिलियन डॉलर सहित भारी बकाया है, जिसे कंपनी को अगले वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक भुगतान करना है।

कर्ज संकट के कारण इसकी रेटिंग में कई बार गिरावट देखी गई है और इस साल कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी तक की गिरावट आई है।

--आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


Headlines