businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


वीज़ा ने 1 अरब डॉलर में फिनटेक स्टार्टअप पिस्मो का किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 visa acquires fintech startup pismo for $1 billion 570365सैन फ्रांसिस्को। क्रेडिट कार्ड प्रमुख वीज़ा ने 1 अरब डॉलर में क्लाउड-नेटिव कोर बैंकिंग प्लेटफॉर्म पिस्मो का अधिग्रहण किया है।

इस अधिग्रहण के साथ वीज़ा क्लाउड नेटिव एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के माध्यम से ग्राहकों के लिए डेबिट, प्रीपेड, क्रेडिट और वाणिज्यिक कार्ड में कोर बैंकिंग क्षमता प्रदान करने की स्थिति में होगा।

पिस्मो का परिचालन लैटिन अमेरिका, एशिया प्रशांत और यूरोप में है। फिनटेक स्टार्टअप के कुछ ग्राहक भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी हैं।

वीज़ा के मुख्य उत्पाद और रणनीति अधिकारी जैक फॉरेस्टेल ने कहा कि, "पिस्मो वीज़ा के अधिग्रहण के माध्यम से हम अपने वित्तीय संस्थान और फिनटेक ग्राहकों को अधिक कोर बैंकिंग और बेहतर सेवा प्रदान कर सकते हैं।

पिस्मोस प्लेटफ़ॉर्म वीज़ा को वित्तीय संस्थान ग्राहकों के लिए ब्राज़ील में पिक्स जैसे उभरते भुगतान रेल के लिए समर्थन और कनेक्टिविटी प्रदान करने में भी सक्षम करेगा।

पिस्मो के सीईओ रिकार्डो जोसुआ ने कहा, कि पिस्मो में हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को एक ही क्लाउड-नेटिव प्लेटफॉर्म के भीतर बैंकिंग उत्पाद लॉन्च करने में सक्षम बनाना है।

उन्‍होंने कहा, वीज़ा हमें विश्व स्तर पर नीति का विस्तार करने और बैंकिंग और भुगतान के लिए एक नए युग को आकार देने में बेजोड़ सहायता प्रदान करेगा।

पिस्मो अपनी वर्तमान प्रबंधन टीम को बरकरार रखेगा। लेन-देन विनियामक अनुमोदन के अधीन है और 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]