businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेप्टो के सीईओ का प्रतिद्वंद्वी कंपनी के सीएफओ पर आरोप, बोले 'मुझे बदनाम करने का चला रहे कैंपेन'

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zepto ceo accuses rival company cfo says running a campaign to defame me 724483नई दिल्ली । क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो के सीईओ और सह-संस्थापक आदित पलिचा ने आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंद्वी कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पिछले कुछ दिनों से उन्हें बदनाम करते हुए कैंपेन चला रहे हैं।
 
लिंक्डइन पोस्ट में पलिचा ने कहा कि स्पैम कैंपेन में, हमारे निवेशकों को बिना किसी सबूत के हमारे बारे में बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए बुलाना, पत्रकारों को ज्ञात स्रोतों के माध्यम से जेप्टो के झूठे नंबर/एक्सेल शीट देना और झूठी बातें फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर बॉट्स को पे करना शामिल है।
हालांकि, उन्होंने प्रतिद्वंद्वी फर्म का नाम नहीं बताया। क्विक कॉमर्स स्पेस में, जेप्टो की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में ब्लिंकिट (इटरनल के स्वामित्व वाली, जो पहले जोमैटो थी), स्विगी इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और टाटा बिगबास्केट जैसे नाम शामिल हैं।
पलिचा ने कहा, "यह प्रकरण एक हाई-क्वालिटी कंपनी के सीएफओ से अपेक्षित नहीं हो सकता और यह स्पष्ट करता है कि वे इस बात से घबराने लगे हैं कि जेप्टो का ईबीआईटीडीए कितनी तेजी से सुधर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि जेप्टो मई 2024 में लगभग 750 करोड़ ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) प्रति माह से बढ़कर मई 2025 में 2,400 करोड़ जीओवी प्रति माह हो गया है।
जेप्टो के सीईओ ने कहा, "जीओवी की हमारी परिभाषा में बिक्री मूल्य पर फल और सब्जियां शामिल हैं और इसमें विज्ञापन राजस्व भी शामिल है। जनवरी 2025 से मई 2025 तक हमारे ईबीआईटीडीए में 20 प्रतिशत अंक (2,000 आधार अंक) का सुधार हुआ है और यह सिंगल-डिजिट क्षेत्र के करीब पहुंच रहा है। उसी अवधि में हमारा कैश बर्न लगभग 65 प्रतिशत कम हुआ है।"
पलिचा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली तिमाही तक उनके अधिकतर डार्क स्टोर पूरी तरह से ईबीआईटीडीए पॉजिटिव होंगे, जिसमें बैकएंड सप्लाई चेन लागत, ग्राहक सहायता, अंतिम मील और सभी निश्चित/परिवर्तनीय डार्क स्टोर लागत शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "इस तिमाही की शुरुआत तक, हमारे पास बैंक में लगभग 7,445 करोड़ रुपए की शुद्ध नकदी है, जो कि बैंक स्टेटमेंट से पूरी तरह से मिलान किया गया है। हमारे मौजूदा कैश बर्न ट्रैजेक्टरी के साथ, हमारे पास कई सालों का रनवे है।"
पलिचा ने कहा, "मैं स्वस्थ प्रतिस्पर्धी बातचीत को ठीक मानता हूं, लेकिन झूठ स्वीकार नहीं है। सच कहूं तो, आपके ये कॉल केवल निवेशक समुदाय को यह स्पष्ट कर रहे हैं कि हम एक मजबूत प्रतिस्पर्धी हैं। हम सभी के लिए सबसे अच्छा है कि हम केवल निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करें।"
--आईएएनएस 

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]