businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुकरबर्ग की पत्नी ने अपने चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन से 48 कर्मचारियों को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zuckerberg wife fired 48 employees from her charitable organization 579373
सैन फ्रांसिस्को। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव (सीजेडआई), जो एक चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन है, ने कथित तौर पर 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

जुकरबर्ग अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ इस आर्गेनाइजेशन के प्रमुख हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, चान इनिशिएटिव ने इस हफ्ते लगभग 48 कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपीं।

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, नॉन-प्रोफिट आर्गेनाइजेशन के पास 2020 में 450 का वर्कफोर्स था। वर्तमान स्टाफ की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

मेटा के मीडिया पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष कैंपबेल ब्राउन द्वारा सह-स्थापित एक गैर-लाभकारी न्यूज साइट 'द 74' की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित कर्मचारियों को विच्छेद पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें 16 हफ्ते का आधार वेतन, जारी हेल्थी इंश्योरेंस और 10,000 डॉलर का स्टाइपेंड शामिल है।

छंटनी से प्रभावित एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''आज की सीजेडआई छंटनी ब्लडी बाथ रहा। ऐसा लगता है कि सीजेडआई के अंत की शुरुआत हो गई है। प्रभावित लोगों को प्यार।''

चर्चाएं जून में ही शुरू हो गईं थी, और कर्मचारियों ने 28 जून से छंटनी के बारे में अनुमान लगाया, तब संदेह था कि कटौती अगस्त में शुरू होगी।

जुकरबर्ग और चान ने 2015 में इस ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की।

उस समय, कपल ने अपने फेसबुक शेयरों का 99 प्रतिशत हिस्सा कंपनी को देने का वादा किया था, जिसकी कीमत तब 45 बिलियन डॉलर थी।(आईएएनएस)
 




[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]