गुड़ की डिमांड कमजोर, आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट
स्थानीय सूरजपोल मंडी स्थित फर्म महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ मंडी में गुड़ की दैनिक आवक 10 गाड़ी के आसपास हो गई है। मुरादनगर मंडी में पेडी गुड़ वर्तमान में 3330 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में कोल्हू एवं क्रैशर पर गन्ने के भाव 320 से 350 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। उधर बड़ौत, शामली और मुरादनगर में गुड़ की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
चावल निर्यात को मंजूरी मिलने से एग्री एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद
बीते माह चावल निर्यात को मंजूरी मिलने से एग्री एक्सपोर्ट बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।
गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी, 77,000 रुपये हुआ भाव
फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को
24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
भारत के स्टील निर्यात में अक्टूबर में हुई दोहरे अंक में वृद्धि
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में पहली बार इस महीने के दौरान आयात धीमा हो गया क्योंकि सरकार ने वियतनाम जैसे देशों से आने वाले खराब गुणवत्ता वाले स्टील पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके परिणामस्वरूप, स्टील आयात अक्टूबर में 4 प्रतिशत गिरकर 9.8 लाख टन रह गया है, जो कि सितंबर में 11 लाख टन था।
सरकार के पास गेहूं का पर्याप्त स्टॉक, फिर भी कीमतें आसमान पर
लक्ष्मी भोग आटा, मैदा, सूजी एवं बेसन के निर्माता नरेश चौपड़ा ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा कहा गया था कि एक अगस्त से रोलर फ्लोर मिलों और आटा चक्कियों को टेंडर द्वारा गेहूं बेचा जाएगा। मगर जब 10 अगस्त तक गेहूं बेचने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो फिर रोलर फ्लोर मिल एसोसिएशन ने सरकार से बात की, तो अक्टूबर में गेहूं बेचने की योजना बनाई गई। मगर अफसोस, वह समय आने से पहले सितंबर माह में ही 31 मार्च 2025 तक खुले बाजार में गेहूं बेचने की योजना को निरस्त कर दिया गया।