शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2017 | 

मुंबई। वित्त मंत्री अरुण जेटली के आम बजट पेश करने से कुछ घंटों पहले बुधवार को देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 27,639.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.10 अंकों की कमजोरी के साथ 8,556.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.12 अंकों की मजबूती के साथ 27669.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.05 अंकों की मजबूती के साथ 8,570.35 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]
[@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]
[@ दुनिया को कयामत के नजदीक लाए ट्रंप]